Saturday, August 26, 2017

रायपुर टॉकीज़ : *सरोकार का सिनेमा - 25 वाँ आयोजन


रायपुर टॉकीज़ द्वारा विगत दो से भी ज्यादा वर्षों से लगातार सरोकार का सिनेमा का प्रदर्शन किया जा रहा है । लगातार जारी इस कड़ी में इस बार का प्रदर्शन बहुत विशेष रहा क्योंकि सरोकार का सिनेमा अपने 25वें आयोजन के मुकाम पर है। बहुत सीमित साधन व छोटी सी शुरुवात एवं सबके सहयोग से यह यात्रा अपनी 25वी पायदान पर पहुंची है । यह बात भी उल्लेखनीय है कि रायपुर टॉकीज़ प्रदेश की पहली संस्था है जिसके बेनर तले फिल्मो के लगातार 25 प्रदर्शन किये गए हैं । विदित हो कि रायपुर टॉकीज द्वारा सरोकार का सिनेमा श्रंखला के अंतर्गत विगत दो साल से प्रति माह लगातार सामाजिक सरोकार से जुडी फिल्मों का प्रदर्शन किया जा रहा है । 
        इस 25 वें आयोजन पर स्वतंत्रता की 70वीं वर्षगांठ चेतन आनंद की लिखित व निर्देशित सुप्रसिद्ध वार फिल्म "हकीकत " का प्रदर्शन किया गया। यह फिल्म 1962 के भारत -चीन युद्ध की पृष्ठभूमि पर बनी है ।ये फिल्म भारत की सर्वकालिक श्रेष्ठ फिल्मो मे शुमार है । फिल्म मे कैफ़ी आज़मी के भावपूर्ण गीत एवं मदन मोहन का मधुर संगीत है ।फिल्म के मुख्य कलाकार बलराज साहनी,धर्मेन्द्र,प्रिया राजवंश,विजय आनंद और जयंत हैं ।
सरोकार का सिनेमा के इस सिल्वर जुबली प्रदर्शन के अवसर पर बड़ी संख्या मे सिने प्रेमी प्रबुद्धजन उपस्थित थे । सभी दर्शकों ने रायपुर टॉकीज़ के इस प्रायोजन की सराहना करते हिए लगातार 25 प्रदर्शन करने पर संस्था को बधाई दी व भविष्य मे इसे लगातार जारी रखने की मंशा भी जाहिर की । फिल्म मे प्रवेश निःशुल्क रखा जाता है ।

पापुलर पोस्ट